जांजगीर में रोजगार मेले 16 को, 3146 पदों पर होगी भर्ती

जांजगीर-चांपा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 16 जुलाई 2024, मंगलवार को जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, जांजगीर में एक विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.इस मेले में निजी क्षेत्र की 17 कंपनियां भाग लेंगी और कुल 3146 पदों पर भर्ती करेंगी. भर्ती विभिन्न क्षेत्रों में होगी, जिनमें तकनीकी क्षेत्र, सुरक्षा गार्ड, वित्तीय क्षेत्र और कृषि क्षेत्र शामिल हैं.

यह रोजगार मेला सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा, जिसमे इच्छुक व्यक्ति इस प्लेसमेंट कैंप में समस्त शैक्षणिक दस्तावेज के साथ शामिल हो सकते हैं. जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल ने बताया कि 16 जुलाई 2014 को जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला होगा. जिसमें अभी तक निजी क्षेत्र के 17 नियोजको से 3146 रिक्तियां प्राप्त हुआ है, जिसमें टेक्निकल फील्ड के 1216 पद , सिक्युरिटी गार्ड 1250 पद , फाईनेंस सेक्टर 251 पद व कृषि क्षेत्र में 113 पद व अन्य क्षेत्रों मे 316 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएंगी. बताया की संभावित तिथि तक पदों की संख्या बढ़ भी सकती है. इस सभी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी से स्नातक रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *