किसानों के लिए खुशखबरी, बढ़ सकती है पीएम किसान योजना की राशि, सरकार करने जा रही है बजट पेश

देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। केंद्र सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी स्कीम के अंतर्गत देश में गरीब किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को सालाना तीन किस्तों के माध्यम से जारी किया जाता है। प्रत्येक किस्त के तहत दो हजार रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजी जाती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 17 किस्तों को जारी किया जा चुका है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि किसान सम्मान निधि की राशि में इलाफा हो सकता है।

बढ़ सकती है पीएम किसान योजना की राशि

PM Kisan Yojana Latest Update : दरअसल, 23 जुलाई को केंद्र सरकार पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। वहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने किसानों और गरीबों के हित में काम करने का ऐलान किया था। अब किसान योजना की किस्त की राशि में रिवीजन का इंतजार कर रहे हैं। एक्सपर्ट ने भी पीएम किसान योजना में मिल रही 6,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का डिमांड किया है। वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि आगामी बजट में किसानों के हित में सरकार किसान सम्मान निधि की राशि में इजाफा कर सकती है। अगर किस्त बढ़ती है तो किसानों को 6 हजार की जगह 8 या 9 हजार रुपए सालाना दिए जा सकते है, हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

किसान सम्मान निधि योजना 2024 का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी किसानों को आर्थिक रूप से मदद करना है। भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां 75% जनसंख्या कृषि पर आश्रित हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कई बार किसानों को खेती में नुकसान भी सहना पड़ता है और कृषि संबंधित कई सारी समस्याएं भी उनके सामने चुनौती बनकर आती है।

इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है की देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। PM-Kisan योजना के माध्यम से किसानों को बेहतर आजीविका प्राप्त होगी साथ ही किसान इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।

किसान सम्मान निधि योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

देश के ऐसे किसान जो पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। PM-KISAN Offline Registration के लिए आपको इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरकर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर जमा कर देना है। जन सेवा केंद्र द्वारा आपकी आवेदन की जांच कर किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। जिसके बाद आपको इस योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *