सामान डिलीवरी करने पहुंचे युवक पर 2 पिटबुल कुत्तों ने कर दिया हमला, गंभीर रूप से घायल, डॉक्टर के मामला दर्ज़

रायुपर शहर अनुपम नगर में मस्जिद के सामने शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। ऑटो रिक्शा चालक सलमान कुछ सामान लेकर डिलीवरी करने डॉ. संध्या राव के घर के पास पहुंचे, तो उन पर दो पिटबुल कुत्तों ने हमला कर दिया।


इसे भी पढ़े :-जांजगीर में बुजुर्ग व्यक्ति का केबल वायर से गला दबाकर हत्या, अलमारी से जेवर व नगदी चोरी के फरार 2 आरोपी गिरफ्तार


एक कुत्ते ने घुटने के पास बुरी तरह काटा। एक तरफ कुत्ता घुटने के पास दांत गड़ाकर उन्हें अपनी तरफ नोच रहा था। दूसरी तरफ वे अपने पैर को कुत्ते के जबड़े से छुड़ा रहे थे। उनके घुटने में बड़ा घाव हो गया और वे दर्द से कराहते हुए सामने ही सड़क पर खड़ी कार के बोनट पर जाकर बैठ गए।


इसे भी पढ़े :-CG : युवक को विदेश से बुलाकर किए 17 टुकड़े, लुटे 3 लाख रुपए, प्रेमी-प्रेमिका ने दिया घटना को अंजाम


आसपास के लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। युवक ने इलाज के बाद खम्हारडीह थाने में शिकायत करने पहुंचा। इस पर थाना पुलिस ने खूंखार कुत्तों के रख रखाव में लापरवाही बरतने पर पिटबुल कुत्तों के मालिक डॉ. अक्षय राव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में एक दिव्यांग युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस 


इस मामले को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है। डॉ. संध्या के घर में तीन कुत्ते हैं, जो काफी खूंखार हैं। इनमें दो पिटबुल और एक अन्य कुत्ता है। इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इन कुत्तों के काटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग दहशत में रहते हैं। डॉ. राव अपने बेटे के साथ यहां रहती हैं। उन्होंने तीन कुत्ते पाल रखे हैं।


इसे भी पढ़े :-CG : बारिश में पुलिस के जवान ने दिखाई मानवता, दर्द से तड़पती गर्भवती महिला को कावड़ में पहुंचाया अस्पताल


कुत्ते लगातार लोगों पर हमला करते हैं। इसके पहले कामवाली बाई, माली सहित पांच लोगों को कुत्तों ने काटा, लेकिन पीड़ितों की आवाज पैसा देकर दबा दी गई। हर बार पीड़ितों का इलाज कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है, लेकिन इस बार के मामले के बाद वहां के पड़ोसियों ने एफआईआर कराने की बात कही है।


इसे भी पढ़े :-छत्‍तीसगढ़ की 70 हजार मितानिनें को बड़ा तोहफा, बैंक खातों में किए 90 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *