जांजगीर में बुजुर्ग व्यक्ति का केबल वायर से गला दबाकर हत्या, अलमारी से जेवर व नगदी चोरी के फरार 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला में एक बुजुर्ग व्यक्ति की तार से गला दबाकर हत्या के बाद घर में चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| साथ ही आरोपियों के कब्जे से  घटना में प्रयुक्त  स्कूटी होंडा एक्टिवा मेहरून कलर क्रमांक CG-11 AP – 7877, एक लोहे का सुमा एवं दो नग मोबाईल हत्या में उपयोग किये लाल केबल वायर,व नगदी रकम 6700 रुपये को भी बरामद  किया है| आरोपीयो के विरुद्ध धारा 450,302,382 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है|घटना चाम्पा थाना की है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष कुमार पांडेय दिनांक 26.06.2024 को मर्ग इंटिमेशन थाना चांपा में दर्ज कराया की मृतक छोटेलाल पांडेय का शव अपने मकान में मृत पड़ा है पास में लाल रंग का वायर तथा घर का आलमारी टूटा है जिसका शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में  वायर से गले की स्वासनली को दबाने से मृत्यु होना लेख करने पर थाना चाम्पा पर अपराध क्रमांक 268/24 धारा 450,302,382 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान मृतक के घर के आसपास के सी सी टी व्ही कैमरा, संदेहियों के कथन पर आरोपीगण घटना के आसपास मृतक के मकान पास से आरोपी दीपक यादव के मेहरून कलर के हौंडा एक्टिवा में  मृतक के घर तरफ जाते दिख रहे है जिसपर उक्त दोनों व्यक्तियों की पहचान कर गवाहों के समक्ष पूछताछ मेमोरेंडम में अपना अपराध स्वीकार किये जो बताये की मृतक के डेयरी दुकान के पास मकान होने व वही आरोपी दीपक यादव का जरी चना का दुकान होने से जान पहचान था जिससे आरोपी दीपक के साथ मृतक के मकान भी गया है तथा आरोपी साहिद भी मृतक के घर जा चुका था आरोपीगणो को मालूम था कि दिनांक घटना 26-06-2024 को मृतक घर मे अकेला है मृतक का लड़का अमित खाटू श्याम गया है तब दोनों प्लानिंग कर दोपहर 01 बजे दोनों शराब पीकर अपने स्कूटी से मृतक के घर जाकर मृतक के बिस्तर में बैठकर मृतक के खाना खाने के बाद बिजली के वायर से मृतक में गला को फसा कर तथा हाथ व पैर को साहिद पकड़ा था, जिसको हत्या करने के बाद लोहे के सुमा से आलमारी का लाकर को तोड़कर अंदर से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका,व नगदी रकम को चोरी कर लिए थे पैसा को आपस मे बांट लिए तथा लगातार पुलिस के पूछताछ से सोने के जेवर को कुदरी बैराज में पकड़े जाने के डर से गहरे पानी मे फेक देना बताये आरोपी गणो के मेमोरेंडम पर स्कूटी,मोबाइल लोहे का सुमा व लाल रंग का केबल वायर तथा जुमला 6700/ रुपये को बरामद किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *