अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय में निकली भर्ती, 50 हजार तक वेतन, अंतिम तिथि 22 जुलाई

ABVGCP Bharti 2024 – अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई कबीरधाम भर्ती के लिए जारी किया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई कबीरधाम भर्ती पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो Atal Bihari Vajpayee Govt College Pandatari Kabirdham Bharti 2024 लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य योग्‍यताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक Chhattisgarh Govt Job 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई कबीरधाम भर्ती अर्थात Atal Bihari Vajpayee Govt College Pandatari Kabirdham ABVGCP Bharti के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

ABVGCP Bharti 2024

विभाग का नाम :-अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई कबीरधाम
रिक्रूटमेंट बोर्ड :-Pandatarai Government College Kabirdham
परीक्षा/Advt No. :-Check Official Notification
वेतनमान :-₹ 30000-50000
आधिकारिक वेबसाइट :-abvgcp.ac.in

ABVGCP Bharti Post Detail 2024

पदों के नामपदों की संख्या
:: अतिथि व्याख्याता ::
प्राध्यापक (Professor)03
सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor)06
पदों की संख्‍या :-कुल 09 पद

ABVGCP Bharti Qualification and Age Limit

शैक्षणिक योग्‍यता :-Post Graduate/Master Degree/Ph.D./NET/SLET/SET
आयु सीमा :-21 से 62-65 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणी :-Chhattisgarh Govt Job
आवेदन मोड :-Offline

How to Apply ABVGCP Bharti 2024

आवेदन प्रक्रिया :-  ABVGCP Faculty Bharti 2024 पर आवेदक को Offline आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

ABVGCP Bharti 2024 : अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई कबीरधाम भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट abvgcp.ac.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई कबीरधाम भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर अप्‍लाई बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

Atal Bihari Vajpayee Govt College Pandatari Kabirdham Bharti 2024 : Fees, Important Date

आवेदक को ABVGCP Bharti 2024 में सम्मिलित होने हेतु निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग :-₹ -/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-₹ -/-
एससी/एसटी :-₹ -/-

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-10-07-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-22-07-2024

आवश्‍यक दिशा-निर्देश :- ABVGCP Bharti 2024 पर आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Atal Bihari Vajpayee Govt College Pandatari Kabirdham Bharti 2024 पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई कबीरधाम भर्ती हेतु आवेदन प्रस्‍तुत करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाऊनलोड करें (Download Link) – Atal Bihari Vajpayee Govt College Pandatari Kabirdham Vacancy 2024 विज्ञापन से संबंधित पद, योग्यता, निर्देश और आवेदन प्रारूप का विवरण ऑफिशियल वेबसाइट abvgcp.ac.in पर अथवा नीचे दिये गये लिंक के माध्‍यम से ABVGCP Faculty Vacancy नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर देख सकते हैं।

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *